Today’s Top News : काम पर नहीं लौटने वाले हड़ताली NHM कर्मचारियों की सेवा होगी समाप्त, प्रदेश में 14 मंत्री को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, सेक्स के बाद पत्नी की हत्या, शराब घोटाला मामले में आबकारी अधिकारियों को मिली बड़ी राहत, पालतू कुत्ते के भौंकने पर मालिक की हत्या… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : रायपुर। नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे NHM कर्मचारी अगर काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी. इसका आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी सीएमएचओ को जारी कर दिया है.
बिलासपुर। प्रदेश की भाजपा सरकार में हाल ही में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जिसके बाद कैबिनेट में 11 से बढ़कर 14 मंत्री हो गए. कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया था. अब ये पूरा मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. जहां जनहित याचिका दाखिल कर सामान्य प्रशासन विभाग, मुख्यमंत्री सहित सभी 14 मंत्रियों को पक्षकार बनाया गया है.
अभनपुर। रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में पति ने रॉड से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी और थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. आरोपी ने चरित्र शंका होने पर वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा कि आरोपी पति ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी पत्नी से सेक्स किया था. इसके बाद चरित्र शंका को लेकर विवाद होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला टोकरो गांव का है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए आबकारी विभाग के अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है. 6 पूर्व आबकारी अफसरों सहित 28 अफसरों को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ अग्रिम जमानत दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई अक्टूबर में होगी.
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। कुत्ते के मालिक और राह चलते तीन लोगों के बीच शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्साए दो लोगों ने टांगी से हमला कर दिया, जिससे कुत्ते के मालिक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से ही पुराना विवाद था। यह मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –