MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 29 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

संजीव शमी बने स्पेशल डीजी बने

संजीव शमी को स्पेशल डीजी बनाया गया हैं। 1993 बैच के आईपीएस अफसर को प्रमोट किया गया है। संजीव शमी को स्पेशल डीजी दूरसंचार पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नई फ्लाइट्स शुरू होने की बढ़ी उम्मीदें

मध्य प्रदेश के हवाई अड्डों से नई फ्लाइट्स शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई है। राज्य सरकार ने विमानन कंपनियों को नई उड़ाने शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है। प्रदेश सरकार ने इसे लेकर रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है। सरकार की ओर से उपमहाधिवक्ता ने एमपी हाईकोर्ट को जानकारी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को जारी किया नोटिस

सागर में हाईटेंशन की चपेट में आकर 14 साल के बच्चे के हाथ गंवाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व मंत्री और वर्तमान BJP विधायक भूपेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार से भी 4 हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

किन्नर बनकर ट्रेन में सगे भाइयों की अवैध वसूली

 मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों महिलाओं के कपड़े पहनकर ट्रेन में चढ़ते थे और अवैध वसूली करते थे। RPF ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इन दोनों की असलियत जानकर RPF भी दंग रह गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

खदान में मिला 4.90 कैरेट का बहुमूल्य नगीना

कहते है कि मध्य प्रदेश के पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। आज फिर एक युवा किसान अभिलाष और उनके तीन साथियों की किस्मत रातोंरात बदल गई, जब उन्हें जरुआपुर की एक निजी खदान से एक शानदार 4 कैरेट 90 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला। उन्होंने यह कीमती हीरा आज जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

CS अनुराग जैन के एक्सटेंशन का आदेश जारी

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन का आदेश जारी हो गया है। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने ऑर्डर जारी किया है। अनुराग जैन अब 2026 तक एमपी के सीएस बने रहेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

1 लाख 25 हजार में पड़ी 2500 ईंटें

भ्रष्टाचार के मामलों में सुर्खियां बटोर रहा शहडोल जिला एक बार फिर चर्चा में है। जिले की पंचायतों में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि हर कुछ दिनों में कोई न कोई नया और चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला बुढ़ार जनपद के अंतर्गत आने वाली भटिया ग्राम पंचायत से जुड़ा है, जहां महज ढाई हजार ईंटों को खरीदने के नाम पर एक लाख पचीस हजार रुपये का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

कचरा गाड़ी में मिली नवजात

रायसेन जिले के बरेली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कचरा गाड़ी में नवजात मिली। बच्ची जिंदा थी और उसके रोने की आवाज सुनकर नगर परिषद के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कर्ज से छुटकारा और गड़ा खजाने के लालच में लुटाए पैसे

ऑनलाइन लोन के झांसे में फंसा कर्जदार युवक तांत्रिको के चक्कर में पड़ गया। तांत्रिको ने कर्ज से छुटकारा और गड़ा खजाना ढूंढने का लालच देकर उसे ठग लिया। कर्ज से परेशान युवक घर से बाहर आठ दिन तक घूमता रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर

लव जिहाद फंडिग मामले के फरार अनवर कादरी ने किया सरेंडर

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के बहुचर्चित लव जिहाद फंडिग मामले में फरार चल रहे आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ के लिए 8 दिन की डिमांड मांगी गई है। बाणगंगा थाने में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को दो प्रकरण में आरोपी बनाए गए थे। जानकारी राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी ने दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

भिंड कलेक्टर से विवाद के बाद भोपाल तलब हुए BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुए तीखे विवाद ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आलाकमान सख्त हो गया है और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल में तलब किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS अफसरों को देना होगा प्रॉपर्टी का ब्यौरा

मध्य प्रदेश कैडर के सभी IAS अफसरों को अब अपनी प्रॉपर्टी का पूरा ब्यौरा देना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 31 जनवरी तक प्रॉपर्टी का ब्यौरा जमा नहीं करने वाले अफसरों का प्रमोशन रोक दिया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं ‘श्रद्धा’ की LOVE स्टोरी

मध्य प्रदेश के इंदौर से लापता हुई 22 वर्षीय श्रद्धा तिवारी शादी कर पति के साथ वापस लौट आई है। श्रद्धा ने मंदसौर में एक इलेक्ट्रीशियन से शादी रचा ली। श्रद्धा अपने प्रेमी सार्थक के साथ भागने की योजना बना रही थी, लेकिन जब सार्थक रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचा, तो श्रद्धा ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी दौरान उसे कॉलेज में काम करने वाला एक इलेक्ट्रीशियन मिला, जिसने न केवल उसे आत्महत्या करने से रोका, बल्कि उसके साथ शादी भी कर ली। श्रद्धा अपने पति के साथ एमआईजी थाने पहुंची। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H