CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई. हालांकि अब अगले दिन तक बारिश और बादल गरजने की गतिविधि कमजोर रहेगी. शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 33.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान दुर्ग में 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति में बना हुआ है, जिसके कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने के साथ बादल गरजने-चमकने और बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें