शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ‘मछली’ परिवार की संपत्तियों का सीमांकन पूरा हो गया है। 65 एकड़ जमीन पर कब्जा मछली परिवार पर कब्जा है। जिसमें 40 बिल्डिंग और 30 दुकान शामिल है। अवैध कब्जे पर पेट्रोल पंप और स्कूल भी बने है। सोमवार को कलेक्टर के सामने जिला प्रशासन की टीम रिपोर्ट रखेगी। पशुपालन विभाग जल्द कब्जाधारी को नोटिस भेजेगा। वहीं प्रशासन जल्द ही इन्हें खाली करने की कार्रवाई करेगा।
शारिक मछली की अवैध कोठी गिराने के बाद प्रशासन ने अन्य अवैध संपत्तियों की जांच शुरू की थी। पशुपालन विभाग ने कोकता बायपास स्थित 99 एकड़ जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था। जमीन पर मछली परिवार समेत 20 लोगों पर कब्जे का आरोप है।
इन्हें नोटिस हुआ था जारी
मछली परिवार के शफीक अहमद, शावर अहमद, शारिक अहमद, तारिक अहमद, सोहेल अहमद और शावेज अहमद, लोधी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स देवेंद्र लोधी, अवधि रियल स्टेट बिल्डर्स पार्टनर पाटनी (पुत्र विजय पाटनी) के साथ ही निरांक जैन, सुधीर शर्मा, ऊषा सिन्हा, शार्मिला ठाकरे, मीनू जैन, अमित जैन और अनुज साहू, अंजली जैन, चतर सिंह, धनसिंह, पवन कुमार, लाल सिंह को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा नगर निगम भोपाल जोन ऑफिस को भी नोटिस जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें: मछली परिवार और उसके सहयोगियों की आपराधिक कुंडली: 14 लोगों पर 60 से ज्यादा मुकदमे, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप, आज सीमांकन को लेकर होगी बड़ी कार्रवाई
मत्स्य विभाग की संलिप्तता उजागर, जलाशयों पर भी कब्जा!
इस मामले में मत्स्य विभाग की संलिप्तता भी उजागर हुई। मानव अधिकार आयोग ने हथाई खेड़ा डैम, चंदेरी डैम को लेकर मछली व्यापार के मामले में मत्स्य विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी किया। दरअसल, मत्स्य विभाग के डायरेक्टर ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने शारिक मछली, जलील खान, मुकेश ठाकुर को फायदा पहुंचाया। माफिया सरकारी फिशरी अधिकारी की मदद लिए टेंडर गलत इस्तेमाल कर दो कांट्रेक्टर लिए थे। बताया जा रहा है कि जलाशयों पर मछली परिवार का वर्षों से कब्जा है।
ये भी पढ़ें: मछली गैंग पर मानव अधिकार आयोग सख्तः मत्स्य विभाग की संलिप्तता उजागर, अफसरों को नोटिस जारी
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में बीते महीने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत दो आरोपियों शावर अहमद उर्फ मछली और उसके भतीजे यासीन अहमद उर्फ मछली (मछली परिवार) को एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद, अवैध गतिविधियों में उनकी संलिप्तता और उनकी अवैध संपत्तियों की पहचान की जा रही है। हाल ही में कोकता इलाके में सरकारी जमीन पर बने मछली परिवार के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामलाः आरोपी मछ्ली परिवार पर कार्रवाई जारी, पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का होगा सीमांकन, 22 को नोटिस जारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें