वाराणसी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. दौरे के पहले ही दिन उन्होंने धर्मनगरी की आस्था परंपरा का निर्वहन करते हुए काशी के पुराधिपति बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई. मुख्यमंत्री ने लोकमंगल और जनकल्याण की कामना के साथ बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन-अभिषेक किया. हालांकि, इस दौरे के पीछे एक खास वजह है.
इसे भी पढ़ें- UP में सिर्फ ‘जंगलराज’! बदमाशों के आगे कानून का सरेंडर, सरेराह गुंडों ने धारदार हथियार से ली युवक की जान, कहां है ‘जीरो टॉलरेंस’ की रट लगाने वाले?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बाबा काल भैरव के दरबार में दर्शन कर आरती की. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया. बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. गर्भगृह में प्रवेश कर उन्होंने विधिविधान से पूजन कर लोककल्याण की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें- इस्लाम नहीं रहेगा, ये सोचने वाला हिंदू… मोहन भागवत के बयान पर शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन का बड़ा बयान, जानिए अली जैदी ने ऐसा क्या कहा?
तो ये है वाराणसी दौरे की वजह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा मुख्य रूप से मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों की समीक्षा, कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं की प्रगति का आंकलन करने के लिए है. हालांकि, वाराणसी आगमन के बाद उन्होंने पहले बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल का आशीर्वाद लेकर परंपरा का निर्वहन किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें