Delhi Premier League 2025: एशिया कप 2025 से पहले एक भारतीय बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग में तूफानी शतक ठोक सभी को चौंका दिया है. ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए आखिरी बार 2021 में खेला था.
Nitish Rana Century in Delhi Premier League 2025: टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा ने बल्ले से गदर मचा दिया है. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के एलीमिनेटर मुकाबले में राणा ने चौथे नंबर पर उतरकर ताबड़तोड़ पारी खेली और सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 134 रन ठोक डाले. उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 7 विकेट से मात देकर क्वार्टरफाइनल-2 में जगह बना ली है. इस मुकाबले में नीतीश ने दिल्ली सुपरस्टार्स के स्पिनर दिग्वेश राठी को जमकर कूटा. दोनों के बीच मुकाबले के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद नीतीश ने उनके खिलाफ तूफानी रुख अपनाया और 11 बॉल पर 38 रन ठोक डाले, नतीजा ये हुआ कि 2 ओवरों में 39 रन लुटाने के बाद उन्हें दोबारा बॉलिंग नहीं मिली.
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेने के बाद वेस्ट दिल्ली को 202 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. साउथ दिल्ली की तरफ से अनमोल शर्मा (55), तेजस्वी दहिया (60) और सुमित माथुर (48) ने शानदार योगदान दिया. इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की शुरुआत डगमगाई, क्योंकि स्टार ओपनर क्रिश यादव (31) रन बनाकर आउट हुए और बाकी दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सके टीम मुश्किल में थी, तभी नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला और जीत दिलाकर वापस लौटे.
8 चौके और 15 लंबे छक्के कूटे
नीतीश राणा ने क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. खासकर विपक्षी टीम के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी पर तो उन्होंने कहर बरपा दिया. राणा ने उनकी सिर्फ 11 गेंदों पर 38 रन लूट लिए और गेंदबाज की लय पूरी तरह बिगाड़ दी.
राणा की पारी में 8 चौके और 15 लंबे छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 243 से ऊपर रहा और उन्होंने विरोधी टीम को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
दिग्वेश राठी को पंगा लेना पड़ा भारी
इस मुकाबले के दौरान नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच आपस में भिड़ंत हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर और खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. वेस्ट दिल्ली लायंस 202 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाज नीतीश राणा क्रीज पर उतरे तो दिग्वेश एक गेंद फेंकने से पहले रुक गए और फिर राणा ने भी राठी को अगली गेंद फेंकने से रोक दिया. यहीं से बहस शुरू हो गई. इसी बीच अंपायर और अन्य खिलाड़ियों ने आकर उन्हें अलग किया और मामला शांत हुआ, फिर नीतीश ने बल्ले से गुस्सा निकाला और राठी के खिलाफ 11 बॉल पर 38 रन बनाए.
वन मैन आर्मी बनकर दिलाई जीत
एलीमिनेटर मुकाबले में राणा का बल्ला खूब चला. वो वन मैन आर्मी स्टाइल में दिखे. वो जीत 134 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे. अब नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस 30 जुलाई को क्वालीफायर-2 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स से भिड़ेगी. अगर वो जीत जाती है तो 31 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी. देखना होगा कि अगले मुकाबले में राणा किस तरह की बैटिंग करते हैं.
राणा का DPL 2025 में प्रदर्शन कैसा है?
इस सीजन राणा ने अब तक 9 मैचों में 44.83 की औसत से 269 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 190.78 का रहा है और वो 19 चौके और 25 छक्के जड़ चुके हैं. रन बनाने वालों की लिस्ट में वह फिलहाल 11वें नंबर पर हैं. आईपीएल 2025 में राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 217 रन किए थे, इसमें एक पारी तो 87 रनों की थी, लेकिन दिल्ली प्रीमियर लीग में यह खिलाड़ी अपनी कप्तानी से छाया हुआ है और नॉकआउट मुकाबले में शतक जमाकर उसने फाइनल खेलने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें