हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के चुनाव 2 सितंबर को होने जा रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को एजीएम और नामांकन के लिए फॉर्म वितरित किए गए। कुल 35 फॉर्म निकाले गए, जिनमें सबसे ज्यादा रुचि ऑफिस बेयरर्स पदों के लिए दिखाई गई।

जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष और सचिव पद पर ज्यादा दावेदार सामने नहीं आया हैं। जबकि अन्य पदों के लिए अपेक्षाकृत कम नामांकन हुए। उम्मीदवार आज अपने फॉर्म जमा करेंगे। इसके बाद रविवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: विधायक और कलेक्टर विवाद मामलाः सीएम से मिले MP IAS एसोसिएशन के पदाधिकारी, MLA के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

रविवार को ही नाम वापसी की अंतिम तारीख भी तय है। एमपीसीए के चुनाव को लेकर क्रिकेट जगत और खेलप्रेमियों में उत्सुकता बनी हुई है। खासकर अध्यक्ष और सचिव पद के मुकाबले को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H