हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायत सीधे यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की रैगिंग हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी से अमानवीय हरकत

जानकारी के अनुसार IET के ए-हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी के साथ अमानवीय हरकत की। आरोप है कि सीनियरों ने जूनियर छात्र को शौचालय के कमोड पर मुंह रखकर फ्लश कराने के लिए मजबूर किया।

50% निर्यात शुल्क पर इंदौर में कांग्रेस का विरोध: अमेरिकी कंपनियों के आउटलेट बंद करने की मांग

मामले की गंभीरता को देखते हुए IET डायरेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि रैगिंग जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H