पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा देने के बाद अब विधानसभा पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है। धनखड़ ने यह आवेदन राजस्थान विधानसभा सचिवालय में दायर किया है। धनखड़ 1993 से 1998 तक राजस्थान की किशनगढ़ सीट से विधायक रहे थे। विधानसभा सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तय प्रावधानों के अनुसार उन्हें न्यूनतम 42 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। इसके अलावा उन्हें पूर्व विधायकों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, अनिश्चितकाल के लिए बंद, रोकथाम के उपाय शुरू

धनखड़ 1993 से 1998 तक राजस्थान की किशनगढ़ सीट से विधायक रहे थे। तय नियमों के तहत उन्हें न्यूनतम 42 हजार रुपये मासिक पेंशन और पूर्व विधायकों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

1989-1991: राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद, चंद्रशेखर सरकार में केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री बने।

1993-1998: किशनगढ़ से विधायक।

2019-2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, ममता बनर्जी सरकार के साथ लगातार टकराव की वजह से सुर्खियों में रहे।

2022-2025: भारत के उपराष्ट्रपति बने। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद से वह सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए हुए हैं और फिलहाल परिवार के साथ समय बिताने के अलावा योग और टेबल टेनिस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

जापान से पीएम मोदी का बड़ा संदेश: ‘भारत-चीन का मिलकर काम करना वैश्विक स्थिरता के लिए जरूरी’

करीबी सूत्रों के मुताबिक, वह फिलहाल परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और नियमित रूप से योगाभ्यास और टेबल टेनिस खेलकर अपनी दिनचर्या को सरल बनाए हुए हैं। राजनीतिक हलकों में हालांकि उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हैं।

कहां हैं धनखड़?

पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ इन दिनों सार्वजनिक जीवन से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए वह नियमित योगाभ्यास कर रहे हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं। गौरतलब है कि अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले, जब वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, तब ही उन्होंने शौकिया तौर पर टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था। अब इस्तीफे के बाद भी यही दिनचर्या उन्हें सक्रिय और स्वस्थ बनाए रख रही है।

मजनूं का टीला में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हटाने वाले फैसले पर लगाई रोक

धनखड़ की दिनचर्या से वाकिफ लोगों ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति नियमित रूप से योग अभ्यास करते हैं और दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति एनक्लेव में अपने शुभचिंतकों व स्टाफ सदस्यों के साथ टेबल टेनिस खेलते हैं। “यहां तक कि यात्रा से लौटने के बाद भी वह अपने स्टाफ सदस्यों के साथ टेबल टेनिस खेलते थे।” यह अनुशासित दिनचर्या इस्तीफे के बाद भी उनके जीवन का अहम हिस्सा बनी हुई है।

इस बीच, उपराष्ट्रपति पद रिक्त होने के चलते 9 सितंबर को चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें उनके उत्तराधिकारी का चयन होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक