राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव को एक साल के लिए एक्सटेंशन मिलने के बाद अब कौन होगा प्रदेश गृह विभाग का अगला मुखिया की चर्चा होने लगी है। गृह विभाग के मुखिया के नामों को लेकर सिर्फ चर्चा शुरू हो गई बल्कि दावेदारों के नाम भी सामने आए हैं।

इनके नामों की चर्चा

दरअसल गृह विभाग के एसीएस कल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जेएन कंसोटिया रिटायर्ड हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत्ति के साथ ही
होम एसीएस के लिए कई नामों की चर्चा जोरों पर चल रही है। एसीएस राजेश राजौरा को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है।

कांग्रेस की करतूतः MP बीजेपी कार्यकर्ता को बिहार का बताकर फोटो किया वायरल, युवक ने थाने में की शिकायत

जिलों में बड़ी सर्जरी

वहीं एसीएस अनुपम राजन, एसीएस अशोक वर्णवाल और एसीएस केसी गुप्ता के नाम भी चर्चा में है। अगले सप्ताह मंत्रालय से लेकर जिलों में बड़ी सर्जरी हो सकती है। कई जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं। मंत्रालय में प्रभार में भी बदलाव हो सकता हैहो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H