अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के महिदपुर में चल समारोह में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एक ट्रैक्टर बीच सड़क पर स्टंट कर रहा था, जिस पर कुछ युवक भी सवार थे। गाड़ी को गोल गोल घूमाते समय ट्रैक्टर अचानक पलट गया। गनीमत रही इस हादसे में किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ।

यह पूरी घटना महिदपुर थाना परिसर के सामने की है। जहां भगवान देवनारायण के चल समारोह में एक ट्रैक्टर स्टंट दिखा रहा था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही आसपास मौजूद श्रद्धालुओं को चोट लगी।

ये भी पढ़ें: नग्न हालत में हंगामा: नशे में धुत युवक ने बीच सड़क उतारे कपड़े, रास्ते से गुजर रही थी बच्चियां और महिलाएं, शर्मनाक हरकत का VIDEO वायरल

हादसे के बाद समाजजन तुरंत एकत्रित हुए और ट्रैक्टर को सीधा कर चल समारोह से अलग कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों में इस तरह के स्टंट खतरनाक होते हैं। वाहवाही लूटने के लिए ऐसे जानलेवा करतब लोगों की जान जोखिम में डाल सकते हैं। ऐसे में प्रशासन और आयोजकों को इन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसाः नहाते समय तालाब में डूबी दो किशोरियां, मोर छठ सिराने गई थी दोनों

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H