नई दिल्ली। देश में लौह अयस्क के उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी के साथ इस्पात के दाम को आम लोगों की पहुंच तक लाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के साथ उद्योगों के प्रतिनिधियों ने मंथन किया. बैठक में आए तमाम सुझावों पर विचार कर सरकार को परामर्श देने के लिए समिति का गठन किया गया.
बैठक में लौह अयस्क और स्टील उत्पादन को प्रभावित करने वाली नीतिगत, नियामक एवं परिचालनगत बाधाओं की पहचान करने, विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय, सीपीएसयू/पीएसयू (एनएमडीसी, सेल, ओएमसी एवं राज्य पीएसयू) से लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाने, देश में लौह अयस्क एवं इस्पात उत्पादन को बढ़ावा देने और लौह अयस्क एवं इस्पात उत्पादन बढ़ाने के लिए अन्य संबंधित मुद्दे पर विचार किया गया.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा कोयला एवं खनन मंत्री जी किशन रेड्डी की सह-अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जीतन प्रसाद, ओडिशा के खनन मंत्री विभूति जेना के साथ इस्पात मंत्रालय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, खनन मंत्रालय के साथ कर्नाटक, छत्तीसगढ़ राज्य सरकारों तथा उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
विजय झंवर बनाए गए सदस्य
बैठक में गठित परामर्श समिति के अध्यक्ष खनन मंत्रालय में अपर सचिव संजय लोहिया, संयोजक निदेशक (नीति), खनन मंत्रालय के अलावा समिति में छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड से विजय झंवर के साथ पेलेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मनीष अग्रवाल को बतौर सदस्य शामिल किया गया है.
समिति में इनकी भी मौजूदगी
इनके अलावा समिति में बतौर सदस्य संयुक्त सचिव (नीति), खनन मंत्रालय के अलावा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पर्यावरण प्रभाग, और वन प्रभाग, इस्पात मंत्रालय, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, जेएसपीएल, ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ऑल इंडिया इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन, इंडियन स्टील एसोसिएशन, एनएमडीसी के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.