Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड 2007 से क्रिकेट खेल रहे हैं. करीब 18 साल से वो टी20 में जलवा दिखा रहे हैं. इतने सालों में पोलार्ड ने अलग-अलग टीमों के लिए खेला और टी20 के दिग्गज बने. अब इस धुरंधर ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.
Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड की गितनी उन क्रिकेटर्स में होती है, जो सालों से टी20 में जलवा दिखा रहे हैं और अब इस फॉर्मेट के बेताज बादशाह बन चुके हैं. जब भी पोलार्ड मैदान पर होते हैं विपक्षी टीमें खौफ में रहती हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले 18 सालों से गेंद और बल्ले से पूरी दुनिया में जलवा दिखाया और रिकॉर्ड की बारिश की. अब पोलार्ड के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसका सपना हर एक बैटर देखता है. पोलार्ड ने उस मुकाम को हासिल किया है, जिसे पूरी दुनिया में उनसे पहले सिर्फ एक बल्लेबाज हासिल कर पाया था. टी20 का ये खास रिकॉर्ड इस वक्त पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बने पोलार्ड
दरअसल, कायरन पोलार्ड इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं. इस सीजन उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. 38 साल का यह दिग्गज ऑलराउंडर अब टी20 क्रिकेट में 14,000 से ज्यादा रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे पहले यह मुकाम केवल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (14,562 रन) ने हासिल किया था.
19 रनों की दरकार थी, 9 गेंदों में कर दिखाया कमाल
29 अगस्त को हुए बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पोलार्ड को इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए 19 रनों की दरकार थी और उन्होंने छोटी मगर प्रभावी पारी खेलते हुए इसे हासिल कर लिया. उन्होंने 9 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस खास उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पोलार्ड टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं.
कैसा है पोलार्ड का टी20 करियर
दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर पोलार्ड की पहचान केवल उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से नहीं है, बल्कि वह एक कंपलीट ऑलराउंडर के तौर पर है. अब तक खेले गए 712 टी20 मैचों में उनके नाम 14,000 रन, 1 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके साथ ही उन्होंने 332 विकेट भी हासिल किए हैं. पोलार्ड ने अपने करियर में फील्डिंग के दम पर कई अविश्वसनीय कैच पकड़े हैं.
दुनिया भर में जलवा दिखा चुके हैं जलवा
पोलार्ड एक फिनिशर हैं, जो निचले क्रम पर आकर मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं. सालों से वो यह काम करते आ रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें दुनिया की हर बड़ी लीग चाहे वह आईपीएल, पीएसएल, बीपीएल, बीबीएल या फिर SA20 हो, में हमेशा खास जगह मिली है. वो कई टीमों की कप्तानी भी कर चुके हैं. आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेले और अब टीम के कोच हैं.
CPL 2025 में भी पोलार्ड का जलवा
मौजूदा CPL सीजन में भी पोलार्ड का बल्ला लगातार बोल रहा है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे पोलार्ड ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 65 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. इस सीजन के 5 मैचों में वो 73 की औसत और 184.81 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बना चुके हैं. आने वाले मैचों में भी पोलार्ड इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H