राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/जबलपुर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर स्टंटबाजी और वीडियो बनाने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक हफ्ते में 190 लोगों के चालान काटे है। इन पर हजारों रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा रील बनाई तो सीधा एफआईआर दर्ज की जाएगी।
दरअसल, हाल में ही शुरू हुआ एमपी के सबसे बड़े फ्लाईओवर स्टंटबाजी का अड्डा बन गया। बाइक और कार पर सवार होकर लोग स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। युवकों इस तरह की हरकतों से न केवल अन्य राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि इससे हादसों का खतरा भी मंडरा रहा है। एक बाइक में 6-6 युवक सवार होकर फ्लाईओवर पर घूमते दिखाई दिए तो कुछ कारों पर सवार होकर हुड़दंग मचाते नजर आए। युवकों की इन हरकतों का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें: MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना स्टंटबाजी का अड्डा: एक बाइक में 6 लोग, सड़क पर लेटकर सेल्फी तो कोई कर रहा डांस, रील के लिए खतरे में डाल रहे जान
83 हजार का लगाया जुर्माना
वहीं जबलपुर पुलिस ने वीडियो के आधार पर स्टंटबाजों और जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने वालों पर एक्शन लिया। एक सप्ताह में 190 लोगों के चालान काटे गए। इन पर 83 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर फ्लाईओवर पर दोबार रील बनाई तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।
जबलपुर महापौर ने की थी ये अपील
जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने लोगों से अपील की थी कि वे इस तरह के वीडियो बनाकर महापौर हेल्पलाइन में भेजें ताकि संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा फ्लाईओवर पर गंदगी फैलाने और ठेले लगाकर चाट फुल्की बेचने वालों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि 23 अगस्त को ही प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण हुआ था। जबलपुर में केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शुभारंभ किया था।
ये भी पढ़ें: MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में स्टंटबाजी की सारी हदें पार: एक और खौफनाक तस्वीर आई सामने
ऐसे-ऐसे वीडियो हुए थे वायरल
- एक वीडियो में फ्लाईओवर पर चलती कार की छत पर कुछ युवक बैठे थे और कुछ लड़के गेट से बाहर लटके हुए थे (पुलिस ने गाड़ी का 3 हजार रुपए का चालान काटा)
- केबल स्टे ब्रिज पर डांस करती माही शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
- अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके के किरदार जैसी एक्टिंग करते हुए एक युवक ने फ्लाईओवर पर वीडियो बनाया था।
- फ्लाईओवर पर फोर व्हीलर में गाना बजाकर मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे।
- एक बाइक में छह नाबालिक सवार होकर रील बनाते नजर आए थे।
- फ्लाईओवर पर लेट कर फोटो खिंचवाने की तस्वीर सामने आई थी।
- फ्लाईओवर पर शराबखोरी की तस्वीर भी सामने आई थी।
- फ्लाईओवर के आर्च पिलर पर चढ़ते आए नजर।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें