चंडीगढ़ । मरीजों के सामने आए दिन यह बड़ी समस्या होती है कि डॉक्टरों द्वारा लिखी गई पर्ची साफ अक्षरों में नहीं लिखी जाती है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है। इस बारे में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अब डॉक्टरों द्वारा लिखे गए पर्चे साफ और स्पष्ट होने चाहिए। कोर्ट ने कहा है कि सभी मेडिकल पर्चे और जांच रिपोर्ट, चाहे सरकारी अस्पताल में हों या प्राइवेट, साफ अक्षरों में लिखे जाने चाहिए।
बेहतर होगा कि ये कैपिटल अक्षरों में हों या फिर टाइप किए हुए या डिजिटल रूप में दिए जाएं। कोर्ट ने यह भी कहा कि मरीजों को अपनी बीमारी और इलाज के बारे में जानने का हक है। यह उनके जीवन के अधिकार (अनुच्छेद 21) का एक अहम हिस्सा है। कोर्ट ने नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से भी कहा है कि वह मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को साफ लिखावट के बारे में सिखाए।

कैपिटल अक्षर में लिखें डॉक्टर
हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक कंप्यूटर से पर्ची लिखने का सिस्टम पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता, तब तक सभी डॉक्टर कैपिटल अक्षरों में ही पर्चे लिखें। राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश, स्टेट मेडिकल कमीशन के साथ मिलकर डॉक्टरों को जागरूक करें। इसके लिए वे जिले स्तर पर सिविल सर्जन की निगरानी में मीटिंग करें। अदालत ने यह भी कहा है कि कंप्यूटर से पर्चे लिखने के सिस्टम को लागू करने के लिए सरकार को एक नीति बनानी चाहिए। अगर क्लीनिक या डॉक्टरों को वित्तीय मदद की जरूरत हो, तो वह भी दी जानी चाहिए।
- ‘छतरपुर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम’: CM डॉ. मोहन का ऐलान, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में फोड़ी मटकी, नदी जोड़ो अभियान को बताया उमा भारती का सपना
- आपदा प्रभावित थराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर के जरिए बचाया
- राजधानी में कुत्तों का आतंक: घर के बाहर खेल रहे बच्चे को नोचा, रहवासियों ने डॉग लवर्स पर निकाली भड़ास
- स्मारिका विमोचन समारोह : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा – वरिष्ठ स्वयंसेवक काशीनाथ के जीवन से प्रेरणा लें कार्यकर्ता, रमन सिंह बोले – गोरेजी ने जिया आदर्श जीवन
- बिहार में दिखा विपक्ष का बल : एकजुट होकर वोट डकैती का सामना करेगा इंडी गठबंधन, ‘भाजपा और चुनाव आयोग का नापाक गठजोड़ हारेगा’