लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने S.I.R. को लेकर भाजापा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहना है कि भाजपा खेत, घर-मकान, जमीन से जनता का नाम काटना चाहती है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का मक़सद PDA की हक़मारी और मतमारी करना है। सपा मुखिया के इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

घर-मकान और जमीन से नाम काटना है

सपा मुखिया अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि S.I.R. की Chronology समझिए… भाजपा की साज़िश सिर्फ़ वोटर लिस्ट से नाम काटना नहीं है। उसके बाद राशन कार्ड से भी नाम काटना है, ⁠फिर जाति प्रमाणपत्र को ख़ारिज करना है। फिर आरक्षण मारना, खेत, घर-मकान, ज़मीन से नाम काटना है… ग़रीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों को सड़क पर लेकर आना है। भाजपा का मक़सद PDA की हक़मारी और मतमारी करना है।

READ MORE: ‘ये जोश बिहार में BJP की हार लिखेगा…’, वोटर अधिकार यात्रा में गरजे अखिलेश, कहा- हमने अवध में हराया था, मगध में हराने की जिम्मेदारी आपकी

अखिलेश ने आगे कहा कि इन सब बातों का भंडाफोड़ होने के बाद, अब भाजपा कभी नहीं जीत पाएगी क्योंकि जागरूक जनता अपना वोट बचाएगी, डालेगी और फ़ैसला आने तक पूरी निगरानी रखेगी और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही मानेगी, भाजपा को हराएगी और हटाएगी। जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक आराम नहीं।