हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से विकास के दावों की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है। जहां जिला अस्पताल प्रबंधन की भारी लापरवाही उजागर हुई है। देर रात हुई झमाझम बारिश से हॉस्पिटल के आईसीयू और एचडीयू वार्ड में पानी भर गया। तालाब जैसे हालातों में मरीजों का इलाज चलता रहा। जिससे मरीजों की सुरक्षा पर अब सवाल उठ रहे है।
जानकारी के मुताबिक, खरगोन में देर रात झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते हालात बिगड़ गए और जिला अस्पताल में जलभराव हो गया। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के आईसीयू और एचडीयू वार्ड में पानी घुस गया। वार्डों में जगह-जगह पानी भरने से जीवनरक्षक सेवाएं खतरे में पड़ गई। मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: मऊगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना लापरवाही का अड्डा: खाली पड़ा अस्पताल, दवा के लिए भटकती रही गर्भवती महिलाएं, पत्रकार से अभद्रता कर फर्जी मुकदमे का खेल!

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे। वहीं हालात बिगड़ने पर नगर पालिका टीम को मौके पर आना पड़ा, लेकिन किसी वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। बारिश के दौरान अस्पतालों में जलभराव की यह समस्या पहली बार नहीं है, बल्कि कई सालों से चली आ रही है। ऐसी तस्वीरे पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। इसके बाजवूद कोई सुधार नहीं होता। ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी समस्या होने के बावजूद स्थायी समाधान की तरफ क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 108 एंबुलेंस का काला सच: इंतजार में मर रहे मरीज, इधर ढोए जा रहे टायर, Video Viral
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें