सोहराब आलम/ मोतिहारी। आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। सम्मेलन में एनडीए के कई प्रमुख नेताओं ने चुनावी समर में सरकार बनाने का संकल्प लिया और अपनी बातों से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, मंत्री सुमित सिंह, सांसद और विधायक ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ नेताओं का जोरदार स्वागत किया, जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया।

मंत्री सुमित सिंह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में राज्य सरकार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने बिहार को ‘जंगल राज’ से उबारकर ‘सुशासन राज’ की ओर अग्रसर किया है। आज बिहार में पुलिस वाले माफियाओं के शराब का जाम नहीं छलकाते। अब सरकार बदल चुकी है और नीतीश कुमार ने बिहार का कायाकल्प कर दिया है।

लालू यादव के शासन में हर जगह ‘लालू चौक’ था

सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने भी नीतीश कुमार की सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 1990 से 2005 के बीच लालू यादव के शासन में हर जगह ‘लालू चौक’ था। इस दौरान मुस्लिम भाइयों और व्यवसायियों का पैसा लूटा जाता था। इस कालखंड को अगर हम वापस लाएंगे तो हम सभी पाप के भागीदार बनेंगे। नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं ने मिलकर बिहार और देश के विकास की नई कहानी लिखी है।

नीतीश ही बनेंगे सीएम

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने अपने संबोधन में बिहार के विकास की गति की तारीफ की। उन्होंने कहा, 70 साल तक कांग्रेस और राजद ने बिहार को अंधेरे में रखा, लेकिन नीतीश कुमार ने हर घर में बिजली, सड़कों का निर्माण और बिलों को शून्य किया है। बीजेपी की सरकार ने वह काम किए हैं, जो पिछले 70 सालों में नहीं हो सके। इंडी गठबंधन की योजनाएं राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में फेल हो चुकी हैं, लेकिन बिहार की विकास यात्रा अब रुकने वाली नहीं है। जयसवाल ने राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर भी हमला करते हुए कहा राहुल गांधी और उनका गठबंधन जनता को झूठा वादा कर ठगने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का अपमान भारत सहन नहीं करेगा। बिहार में 2025 में हम 225 सीटें जीतकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे।