Rosemary Hair Toner: खराब पर्यावरण, प्रदूषण, अनहेल्दी डाइट और सही हेयर केयर न अपनाने के कारण आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं बहुत आम हो गई हैं. इस स्थिति में रोजमेरी (Rosemary) एक नेचुरल और असरदार उपाय के रूप में उभर कर सामने आया है.रोजमेरी में मौजूद रोजमेरिनिक एसिड, कैफिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स न सिर्फ बालों को पोषण देते हैं, बल्कि यह. आज हम आपको बतायेंगे की रोजमेरी बालों को किस तरह से फायदा पहुंचाती है.

रोजमेरी टोनर को इस्तेमाल करने के फायदे
रोजमेरी टोनर को लगाने के कई फायदे हैं जैस- हेयर फॉल में कमी, नई हेयर ग्रोथ को बढ़ावा, डैंड्रफ और खुजली से राहत, बालों में नेचुरल शाइन और सॉफ्टनेस आना, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ना और बालों के झड़ने और टूटने की समस्या कम होना.
Rosemary Hair Toner कैसे बनाएं?
सामग्री
1 कप पानी
1 टेबल स्पून सूखी रोजमेरी (या 2-3 टहनी ताज़ी रोजमेरी)
स्प्रे बॉटल
विधि
एक पैन में पानी को उबालें.इसमें रोजमेरी डालें और 15-20 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें.ठंडा होने दें और फिर छानकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें.इस टोनर को आप हफ्ते में 3-4 बार अपने स्कैल्प और बालों पर स्प्रे कर सकते हैं.
ध्यान रखने योग्य बातें
1-कोई भी नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
2-अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी या जलन महसूस हो, तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें.
3-टोनर को फ्रिज में स्टोर करें और 1 हफ्ते के भीतर इस्तेमाल कर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें