एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं, एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ (Haiwaan) की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ नजर आएंगे.

बता दें कि दोनों स्टार कोच्चि में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कोच्चि से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर को बोट पर सवार होकर सेट पर पहुंचते दिखा जा सकता है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बड़े स्टाइल के साथ बोट पर सवार नजर आ रहे हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

गाने सुनते हुए स्टाइल में पहुंचे सेट पर

सामने आए वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने हाथों में स्पीकर पकड़ रखा है और वे गाने सुनते हुए सेट पर पहुंचे हैं. हालांकि, इस दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा. वे लाइफ जैकेट पहने नजर आए हैं. सेट पर पहुंचने के बाद ही एक्टर ने इसे उतारा. इस वीडियो को एक्टर के फैन ग्रुप से शेयर किया गया है.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

अक्षय ने शेयर किया था वीडियो

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 23 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी थी कि उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ (Haiwaan) की शूटिंग शुरू कर दिया है. शेयर किए गए वीडियो में उनके साथ निर्देशक प्रियदर्शन और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नजर आ रहे हैं. तीनों किसी बात पर चर्चा करते और हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं.