Delhi News: बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता नदर आ रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने रोष प्रकट किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की. प्रदर्शन के दौरान सचदेवा ने आरोप लगाया कि एक राजनीतिक मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनके मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, जहां राहुल गांधी प्रचार कर रहे थे.

BJP ने की राहुल-सोनिया से माफी की मांग

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लहराए और राहुल गांधी से माफी की मांग की. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘यह अपराध माफी के लायक नहीं है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल की गई गाली-गलौज की भाषा के लिए माफी मांगनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता का अपमान करना देश की हर मां का अपमान है. मैं सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा से पूछना चाहता हूं कि वे इसे कैसे स्वीकार कर सकती हैं, जबकि वे स्वयं भी मां हैं.”

प्रदर्शन के दौरान हिरासत

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को छितर बीतर करने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. बाद में वीरेंद्र सचदेवा, सांसद कमलजीत शेरावत और कई पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

स्मृति ईरानी ने क्या कहा?

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, ‘राजनीति में मतभेद हो सकते हैं. लेकिन इतना भी नहीं होना चाहिए की सीमाएं लांघ दी जाएं. प्रधानमंत्री का पद मारे देश की संवैधानिक गरिमा का प्रतीक है. यह करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. किसी के मां का अपमान करने हमारे भारतीय संस्कृति में नहीं है.’

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. बीजेपी ने आज दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस विवाद को लेकर कल पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m