रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि प्रदेश में जो भी मुख्यमंत्री होता है उनसे मिलने आने वालों के लिए एक सदन बनता है. पूर्व में मरवाही सदन, राजनांदगांव सदन, पाटन सदन और वर्तमान में कुनकुरी सदन इसके उदाहरण हैं. प्रदेश में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने “कवर्धा सदन” का निर्माण करवाया है. इसके निर्माण कार्य में जेल के कैदियों से मजदूरी करवाई गई है. इस दौरान उम्रकैद की सजा काट रहा एक कैदी फरार भी हो गया है. ऐसे में विजय शर्मा को “आपराधिक चुप्पी” तोड़ते हुए जवाब देना चाहिए. बघेल ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की है.

कवर्धा सदन को लेकर भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि विगत 21 अगस्त को फरार हुए कैदी को जेल से बाहर लाने के लिए क्या न्यायालय ने अनुमति दी थी? कैदी के फरार होने का जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदारों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है? “कवर्धा सदन” को किसके द्वारा बनवाया जा रहा है? इसका खर्चा कौन सा विभाग या व्यक्ति उठा रहा है?

सरकार से पूछे ये सवाल

बघेल ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश की जनता को बताएं कि क्या राजधानी में ‘सदन’ बनाने की अनुमति सभी मंत्रियों को दी गई है? यदि हां तो इसके लिए क्या नियम बनाया गया है? फरार हुए कैदी की घटना पर आपने अब तक क्या संज्ञान लिया? क्या आप इस प्रकरण की न्यायिक जांच कराएंगे? क्योंकि जेल मंत्री तो अपने ही विभाग की जांच निष्पक्षता से नहीं करेंगे. शासन, प्रशासन को इस मामले पर जवाब तो देना होगा.