PM Modi & Zelenskyy Phone Call: रूस यूक्रेन युद्ध पिछले 3 साल से चल रहा है और लगातार रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले हो रहे हैं। भारत ने इस युद्ध में तटस्थ भूमिका निभाते हुए शांति को समधान बताया है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में एससीओ समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। यहां उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी। इस मुलाकात के पहले पीएम मोदी और रूस से युद्ध में जान झोंक रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की है।

SCO शिखर सम्मेलन में मोदी और पुतिन की होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच संघर्ष को लेकर हुई फ़ोन पर बातचीत बेहद अहम है. क्योंकि SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होनी है. जेलेंस्की की ओर से प्रधानमंत्री को फोन कॉल किया गया था.

सम्मेलन के दौरान पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की अलग से द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है. इस बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष, द्विपक्षीय व्यापार, टैरिफ़ और एनर्जी सेक्टर जैसे मुद्दों पर बातचीत के आसार हैं.

SCO शिखर सम्मेलन का महत्व क्या है?

चीन में आयोजित हुआ SCO शिखर सम्मेलन कई मायनों में बेहद अहम है. दुनिया भर के मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से परेशान हैं. ऐसे में चीन, भारत और रूस जैसे मुल्कों के प्रमुख नेता एक जगह मिलेंगे और बैठक करेंगे तो वैश्विक राजनीति को नई दिशा मिल सकती है. चीन ने भी भारत की तरह ट्रंप की टैरिफ नीति का कड़ा विरोध किया है. हालांकि, चीन पर भारत से कम टैरिफ दर लगाया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m