सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। धर्मपरिवर्तन जैसी गतिविधियों को लेकर विवादों में आए डबरा के मदरसा रोड पर संचालित नवकांति स्कूल के तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शिक्षा विभाग की जांच में स्कूल में शिक्षा की आड़ में धर्म परिवर्तन का लालच बच्चों को दिया जाता था। इस बात का खुलासा हुआ जिसके बाद सिटी थाने में श्यामनारायण केयर टेकर, रेविका नंदा और डेनियल पर यह मामला दर्ज किया है।

दिया था आर्थिक लाभ का लालच

मामले में फरियादी श्याम बाल्मिकी निवासी जंगीपुरा के द्वारा स्कूल में उसके बच्चे को शिक्षकों ने धर्म परिवर्तन का लालच दिया और इसका आर्थिक लाभ भी बताया था। जिसके बाद बजरंग दल, विश्वहिंदू परिषद सहित छात्र संगठन ने लगातार प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की थी।

31 अगस्त महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड अर्पित कर चंद से किया श्रृंगार,

स्कूल के कुछ हिस्से को भी सील किया

बता दें कि धर्म परिवर्तन की शिकायत पर स्कूल पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जांच के समय शिक्षा विभाग के BRC विवेक चौकोटिया और बजरंग दल के नगर आयोजक से विवाद के बाद मामला चर्चा में आया था। BRC ने जिला संयोजक पर मारपीट का मामला भी दर्ज कराया था जिसके बाद लगातार सामाजिक संगठनों द्वारा स्कूल पर भी कार्यवाही की मांग की जा रही थी। विभागीय जांच में धर्म परिवर्तन कराए जाने का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान स्कूल में ब्लेक बोर्ड सहित अन्य स्थानों पर यीशु मसीह से संबंधित सामग्री भी मिली, जिसके चलते स्कूल के कुछ हिस्से को भी सील किया गया है।

एमपी में अगले 24 घंटे भारी! इन 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ढाई से साढ़े 4 इंच तक गिर सकता है पानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H