Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रोहिणी सेक्टर-17 में शनिवार को जन्मदिन पर गिफ्ट को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। युवक ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और सास को कैंची से गोदकर मार डाला। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से खून से सने कपड़े व कैंची बरामद की है।
शनिवार (30 अगस्त) दोपहर करीब 3:50 बजे केएनके मार्ग थाने को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-17 स्थित एक मकान में दो महिलाओं की हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में 63 वर्षीय कुसुम सिन्हा और 34 वर्षीय प्रिया सहगल के शव पड़े मिले।
दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। शुरुआती जांच में सामने आया कि हत्या का कारण घरेलू विवाद था, जिसने उपहारों के आदान-प्रदान को लेकर झगड़े का रूप ले लिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी योगेश सहगल को गिरफ्तार कर लिया गया. घटनास्थल से खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची जब्त की है। मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक (FSL) की जांच टीम बुलाई गई। एएनआई के अनुसार, पुलिस ने पुष्टि की कि यह मामला घरेलू कलह का प्रतीत होता है।
जांच और आगे की कार्यवाही
पीड़िता प्रिया के भाई मेघ सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि योगेश ने अपनी पत्नी और मां, दोनों की हत्या कर बच्चों को लेकर फरार होने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग घरेलू विवाद को संभालने के महत्व पर चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक