![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की मुश्किलें कम होने की बजाय और बढ़ते ही जा रही है. संत कुमार नेताम के बाद अब धन सिंह कंवर ने भी हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका लगा दी है. धन सिंह कंवर वही हैं जिन्होंने अजीत जोगी को कंवर समाज से निकालने वाली पंचायत में शामिल थे.अजीत जोगी ने धन सिंह कंवर पर मानहानि का मामला दायर किया है.
हालांकि अजीत जोगी की जाति मामले को जस्टिस पी सेम कोसी ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया है, इसलिए सन्त कुमार नेताम और धन सिंह कंवर सहित मूल याचिका की सुनवाई अन्य बेंच में की जाएगी. धनसिंह कंवर की याचिका पर पूर्व महाधिवक्ता जेके गिल्डा ने पैरवी की तो संत कुमार नेताम की ओर से सुदीप श्रीवास्तव ने जिरह किया.