रायपुर। रायपुर स्थित माना नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बच्चों की शिक्षक ने पिटाई की है. इस बात की सूचना मिलते ही बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया. विद्यालय पहुंचकर उन्होंने पीड़ित बच्चों से मुलाकात कर जानकारी ली, इसके साथ मामले में प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाए गए शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की है.

यह भी पढ़ें : बूढ़ा तालाब चौपाटी की फिर खुली दुकानें! महापौर मीनल चौबे ने शिकायत पर निरीक्षण कर करवाया सील…

बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा को पीड़ित बच्चों ने बताया कि विद्यालय के ज्योग्राफी शिक्षक ने मारा था. इससे एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर और पैर में चोटें आईं है. पीड़ित बच्चे की स्थिति को देखते हुए विद्यालय की प्राचार्या ने तुरंत उसका एक्सरे कराया, जिसमें हाथ में फ्रैक्चर और पैर में चोट का खुलासा हुआ. घटना की गंभीरता को देखते हुए आयोग अध्यक्ष ने दोषी शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की है.

डॉ. शर्मा ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना की पूरी जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बाल कल्याण समिति, रायपुर के एक सदस्य को भी जांच टीम में शामिल किया गया है, ताकि मामले की सही तरीके से जांच हो सके. आयोग ने आगे की कार्रवाई के लिए त्वरित कदम उठाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.