Xi Jinping Gives PM Modi his Hongqi Car: सात साल बाद पीएम मोदी चीन (PM Modi China Visit) के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। 50% टैरिफ को लेकर नाजुक स्थिति में पहुंची भारत-अमेरिका के रिश्ते (India-US relations) के बीच प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा काफी अहम है। 7 साल बाद चीन दौरे पर पहुंचने पर खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग पीएम मोदी की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। ट्रेवल करने के लिए पीएम मोदी को शी जिनपिंग ने अपनी पसंदीदा होंगची कार दी है। SCO समिट के दौरान पीएम मोदी तिआनजिन में चीन की प्रतिष्ठित “Made in China” होंगची कार में सफर कर रहे हैं।
दो दिन की इस यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चीन की प्रतिष्ठित “Made in China” Hongqi कार मुहैया कराई गई है। यह वही कार है जिसे राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने आधिकारिक दौरों पर इस्तेमाल करते हैं।

इस कार को सड़क पर चलता हुआ किला कहा जाता है। Hongqi L5 (होंगची एल5) कार को “रेड फ्लैग” के नाम से भी जाना जाता है और इसका इस्तेमाल शी जिनपिंग ने 2019 में महाबलीपुरम में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भी किया था। यह कार चीन की प्रतिकात्मक कार मानी जाती है। पीएम मोदी अपनी चीन यात्रा के दौरान इसी Hongqi कार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पिछले 10 साल में ऐसी केवल 50 कार ही बनी
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कार एक बुलेटप्रूफ कार है। जिसे होंगकी N701 कहा जाता है। इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है। जिनपिंग की कार पर किसी भी रासायनिक हमले का कोई असर नहीं होता है. इसमें बेहद शक्तिशाली इंजन लगा हुआ है. इसके साथ ही, इसे चीन में अब तक बनी सबसे महंगी कार माना जाता है। इसके कस्टमर संस्करण की कीमत ही 8 लाख डॉलर है। पिछले 10 साल में ऐसी केवल 50 कार ही बनी है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन लेकर आए हैं अपनी “Aurus” कार
इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी समिट के लिए तिआनजिन पहुंचे हैं. वह अपनी प्रेजिडेंशियल कार “Aurus” लेकर आए हैं और इसी से सफर कर रहे हैं। यह कार रूस की ऑटोमोबाइल कंपनी Aurus Motors द्वारा बनाई जाती है और रेट्रो-स्टाइल लग्जरी फीचर्स से लैस है। इस दौरान उनकी कार को चीनी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक