Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी शुक्रवार को जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र के विशेष दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने तनोट माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश की सुरक्षा की मंगलकामना की।
डिप्टी सीएम ने भारत-पाक सीमा का दौरा भी किया और विक्ट्री पिलर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों से संवाद किया और उनके अनुभव सुने। मंदिर परिसर में उन्होंने जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी सुना।

मंदिर का ऐतिहासिक महत्व
तनोट माता मंदिर का ऐतिहासिक महत्व डिप्टी सीएम ने रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह धाम देश की आस्था और वीरता का प्रतीक है। 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान यहां गिरे कई गोले माता के चमत्कार से फटे नहीं थे।
BSF जवानों से संवाद और सम्मान
मंदिर दर्शन के बाद दिया कुमारी ने जवानों से बातचीत की। इस दौरान जवानों ने उन्हें सेना की कैप पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने जवानों के साहस और पराक्रम की सराहना की और कहा कि पूरा देश उनकी वीरता पर गर्व करता है।
शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
इसके बाद डिप्टी सीएम तनोट विक्ट्री पिलर पर पहुंचीं और शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यात्रा के दौरान वे बबलियां चौकी भी गईं, जहां उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने। दिया कुमारी ने जवानों के जज़्बे और समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी पूरे देश के लिए प्रेरणा है।
पढ़ें ये खबरें
- लाडली बहनों को बड़ी सौगात: CM डॉ. मोहन ने खाते में भेजे 1500 रुपए, कहा- राशि और बढ़ाएंगे
- रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब होगा मूकमाटी एक्सप्रेस
- बक्सर में बरमेश्वर नाथ मंदिर के पास खड़ी कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
- वन मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया सड़क पर बैठे तेंदुए का वीडियो, सीसीएफ ने बताया फर्जी …
- सुपरवाइजर को अगवा कर लूटे 20 लाख, फिर खाई में दिया धक्का, मौत को मात देकर लौटा पीड़ित! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हुई लूट का किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार…

