रायपुर- बहुचर्चित नान घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने यह मांग उस वक्त की, जब इस मामले के मुख्य अभियुक्त शिवशंकर भट्ट के हाल ही में दिए गए शपथपत्र को रायपुर कोर्ट ने आज खारिज कर दिया. इस शपथपत्र में भट्ट ने रमन सिंह, अजीत जोगी और राजेश मूणत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि चूंकि नान मामले में राजनीति से परे निर्णय लिए गए, लिहाजा इसकी सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रकरण के स्क्रिप्ट राइटर भूपेश बघेल हैं और शिवशंकर भट्ट रीडर है. रमन सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार की सारी करतूत उजाहर हो जाएगी.
सीबीआई जांच की मांग हास्यास्पद- भूपेश
नान घोटाले की सीबीआई जांच कराए जाने डाक्टर रमन सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि इतने सालों तक वह क्या कर रहे थे. उनके कार्यकाल के दौरान ही नान में छापा मारा गया था. जांच भी उन्हीं की सरकार ने शुरू की थी.  भूपेश बघेल ने कहा कि अब मामला न्यायालय में हैं और न्यायालय ही फैसला करेगी.