स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत तो 2 अक्टूबर से है लेकिन उससे पहले आज से इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और साउथ अफ्रीका के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जाना था। जिसकी शुरुआत नहीं हो सकी है।

बारिश बनी विलेन

इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और साउथ अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच की शुरुआत नहीं हो सकी, वजह बारिश रही, रुक रुक हो रही बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो सका, पहले मैच 9.30 बजे से शुरू होना था लेकिन जब बारिश की वजह से मैच तय समय से शुरू नहीं हो सका तो अंपायर ने एक बजे दोपहर तक देखा फिर बाद में दिन के खेल को खत्म कर दिया गया, आलम ये रहा कि पहले दिन के खेल में टॉस भी नहीं हो सका।

इनके लिए अभ्यास का बेहतर मौका

इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, और इस अभ्यास मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास भी मौका था अभ्यास करने का, साथ ही जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए उमेश यादव के पास भी अपनी धार हासिल करने मौका था लेकिन बारिश की वजह से दोनों ही खिलाड़ी मैच के पहले दिन इससे महरूम रह गए।