Patna Road Accident: पटना में रविवार को कच्ची दरगाह-बिददुपुर सिक्स लेन ब्रिज पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। इलाज कराने जा रहे पिता और मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को बुरी तरह कुचल दिया और कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई।
इलाज के लिए जा रहे थे पिता-पुत्र
जानकारी के अनुसार, दीदारगंज थाना क्षेत्र के खासपुर निवासी मनी लाल यादव अपने छह वर्षीय बेटे को इलाज कराने मोटरसाइकिल से कच्ची दरगाह जा रहे थे। उनके साथ बाइक चला रहा युवक वसंत यादव भी मौजूद था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मनी लाल यादव और उनका बेटा मौके पर ही मौत के शिकार हो गए, जबकि वसंत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
आक्रोशित लोगों ने किया बवाल
हादसे के बाद इलाके में गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और दुर्घटनाग्रस्त कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी कार से शराब और अन्य नशीले पदार्थ मिलने की बात सामने आई है। कार पर लोजपा (रामविलास) का पोस्टर भी चिपका मिला, जिसके बाद घटना को राजनीतिक रंग मिलना शुरू हो गया है।
वहीं, दूसरी ओर पिता-पुत्र की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई है।
आरोपी कार चालक हुआ फरार
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आरोपी कार चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में मचा कोहराम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें