पटना। रविवार की देर शाम बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए ऐतिहासिक पल रहा, जब 1991 बैच के IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत ने राज्य के नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने औपचारिक रूप से उन्हें कुर्सी पर बिठाते हुए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर दोनों शीर्ष अधिकारियों के परिवारजन और कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जानें जाते हैं प्रत्यय अमृत

दरअसल, 1989 बैच के IAS अफसर अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य सरकार ने उनके रिटायरमेंट से 27 दिन पहले ही 4 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी थी, जिसके तहत प्रत्यय अमृत को नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रत्यय अमृत इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और विकास आयुक्त के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रशासनिक कुशलता और तेजतर्रार कार्यशैली के लिए वह जाने जाते हैं।

अमृत लाल मीणा को दी गई शानदार विदाई

इससे पहले मुख्य सचिवालय सभागार में अमृत लाल मीणा के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उनकी जीवनी पर आधारित एक विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें बताया गया कि राजस्थान के करौली जिले के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मीणा कैसे कड़ी मेहनत और ईमानदारी के दम पर मुख्य सचिव के पद तक पहुंचे। अपने लंबे कार्यकाल में उन्होंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर राज्य और देश का मान बढ़ाया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग

विदाई समारोह में डीजीपी विनय कुमार, IAS हरजोत कौर, मिहिर कुमार सिंह, एन विजया लक्ष्मी, वंदना प्रेयषी, लोकेश कुमार सिंह, एच. श्रीनिवास, विकास आयुक्त एस. सिद्धार्थ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अमृत लाल मीणा की पत्नी बर्फी मीणा और प्रत्यय अमृत की पत्नी रत्ना अमृत भी इस अवसर पर शामिल हुईं। वहीं, सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने मीणा की कार्यशैली, उनके नेतृत्व और व्यक्तित्व की सराहना की। सभी ने उन्हें एक सरल, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अफसर के रूप में याद किया।

ये भी पढ़ें- पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का भव्य समापन आज, गांधी से आंबेडकर तक विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें यात्रा का पूरा शेड्यूल