Vivo X300: वीवो अपनी नई फ्लैगशिप Vivo X300 सीरीज को अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने धीरे-धीरे इस सीरीज की जानकारी शेयर करनी शुरू कर दी है. अब Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने Vivo X300 के प्राइमरी कैमरे की जानकारी दी है. वहीं टिप्स्टर Digital Chat Station ने फोन के पेरिस्कोप टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड कैमरे के फीचर्स के बारे में भी अहम जानकारी साझा की है.
विशेष बात यह है कि Vivo X300 और X300 Pro दोनों ही दुनिया के पहले स्मार्टफोन होंगे, जो डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस होंगे. आइए जानते हैं फोन की डिटेल्स पर.
Also Read This: Vivo V50 स्मार्टफोन पर बड़ी छूट, यहां मिल रहा है 9,799 रुपये तक बचत, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo X300
पावरफुल 200MP कैमरा
Vivo X300 में 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा मिलेगा, जो सैमसंग HP9 सेंसर का अपग्रेडेड वर्जन है और इसे HPB नाम दिया गया है. इसमें 1/1.4-इंच बड़ा सेंसर है, जो 23mm 200MP अल्ट्रा-क्लियर और 50mm 50MP हाई-रिज़ॉल्यूशन शॉट्स सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें CIPA 4.5-लेवल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) भी मौजूद है.
कैमरे की क्वालिटी बढ़ाने के लिए इसमें ब्लू ग्लास और Zeiss T कोटिंग* का इस्तेमाल किया गया है. यह नया सेंसर पिछले साल के Vivo X200 में इस्तेमाल हुए सोनी IMX921 सेंसर की जगह लेगा.
Also Read This: बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कैसे करें? जानिए आसान तरीका, फायदे और सुविधा देने वाले बैंक
पेरिस्कोप और अल्ट्रा-वाइड कैमरा
टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, वीवो एक्स300 में 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50MP का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा. पेरिस्कोप टेलीफोटो में सोनी IMX885 1/2-इंच सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 70mm 3X ऑप्टिकल जूम और टेलीफोटो मैक्रो फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है.
अल्ट्रा-वाइड कैमरे के लिए अफवाह है कि इसमें सैमसंग JN1 या JN5 सेंसर हो सकता है.
Vivo X300 Pro के कैमरा फीचर्स
लीक के अनुसार वीवो एक्स300 Pro में तीन कैमरे होंगे:
- 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
- 50MP प्राइमरी कैमरा (सोनी LYT-828)
- 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
इस कॉम्बिनेशन के साथ, वीवो एक्स300 Pro फोटोग्राफी में नए मानक स्थापित कर सकता है.
Also Read This: Luminous ने लॉन्च किया पोर्टेबल पावरहाउस, इन्वर्टर के साथ मिलेगा म्यूजिक का मजा
लॉन्च और प्रोसेसर (Vivo X300)
वीवो एक्स300 और X300 Pro दोनों ही अक्टूबर 2025 में लॉन्च होंगे. ये स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर से लैस दुनिया के पहले फोन होंगे. यह प्रोसेसर फोन को बेहतर परफॉर्मेंस, पावर एफिशिएंसी और हाई-एंड गेमिंग क्षमता देगा.
Vivo X300 सीरीज में 200MP कैमरा, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो फीचर्स के साथ-साथ दुनिया का सबसे शक्तिशाली चिपसेट मिलेगा. फोटो और वीडियो शौकीन लोगों के लिए यह फोन अगले महीने की सबसे बड़ी रिलीज़ साबित हो सकता है.
Also Read This: iPhone यूजर्स को जल्द मिलेगा WhatsApp का नया स्टेटस फीचर, जानें क्या होगा खास कैसे करेगा काम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें