दिल्ली. आज यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम इमरान खान भाषण देंगे. जिसके चलते आज के सत्र पर सबकी नजरें लगी हैं.
भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से ये बैठक शुरू होगी. बैठक में सातवें नंबर पर पीएम मोदी भाषण देंगे जबकि दसवें नंबर पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भाषण देंगे. हर नेता को भाषण देने के लिए 15 मिनट मिलेंगे.
माना जा रहा है कि पीएम अपने भाषण में आतंकवाद और पाकिस्तान की हरकतों पर जमकर वार करेंगे. इसके साथ ही वे भारत की तरक्की से पूरी दुनिया को वाकिफ कराएंगे. मोदी कल भारत लौट आएंगे.