Rajasthan News: राज्य कैबिनेट में निर्णय किया गया है कि प्रदेश में जल्द ही पीएम सूर्यघर के तहत 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना लागू की जाएगी। उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी पत्रकारों को दी।

इसका लाभ 1 करोड़ 4 लाख घरेलू श्रेणी के रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को होगा। सौर ऊर्जा से जुड़कर प्रतिमाह 100 यूनिट के स्थान पर अब 150 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलेगी।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में पंजीकृत 27 लाख लाभार्थी परिवारों, जिनका औसत मासिक उपभोग 150 यूनिट से अधिक है। उनके घर की छत पर इस योजना में 1.1 किलोवाट क्षमता के नि:शुल्क सोलर पैनल लगाए जाएंगे। प्रत्येक उपभोक्ता को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रति संयंत्र 33,000 रुपए और राज्य सरकार की ओर से 17,000 रुपए प्रति संयंत्र की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मिलेगी। रूफ टॉप संयंत्र लगने से 3,000 मेगावाट अतिरिक्त सौर ऊर्जा क्षमता सृजित होगी।
150 यूनिट से कम औसत मासिक उपभोग वाली श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम श्रेणी में सीएम नि:शुल्क बिजली योजना के स्वयं की छत वाले 11 लाख लाभार्थियों को कंपनियों की ओर से नि:शुल्क 1.1 किलोवाट क्षमता के संयंत्र लगाए जाएंगे। द्वितीय कैटेगरी में ऐसे उपभोक्ता, जिनकी स्वयं की छत नहीं है, के लिए डिस्कॉम्स सामुदायिक सोलर संयंत्र लगाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री ओपी राजभर के घर पर पथराव: ABVP ने पुतला फूंका, अरुण राजभर बोले- गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- ड्रग्स क्वीन Naviya Malik की मोबाइल कॉल हिस्ट्री देख उड़े पुलिस के होश… स्पंज आयरन, सराफा और कपड़ा कारोबारियों के बच्चों और राजनीतिक पार्टियों के युवा नेता से थी संपर्क में
- बेबीलॉन टॉवर में आग : रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जांबाजों का कलेक्टर-एसएसपी ने किया सम्मान…
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के पार, सड़कें और घर पानी में डूबे, हमले के दो हफ्ते बाद CM रेखा गुप्ता ने फिर शुरू की जनसुनवाई, गांव का समझौता मान्य नहीं, हिंदू विवाह खत्म करने का तरीका सिर्फ कोर्ट से तलाक, MCD ने दिल्ली सरकार से मांगे 900 करोड़, दिल्ली से राहत ट्रक लेकर रवाना हुए सौरभ भारद्वाज
- अपाचे, पल्सर, ऑल्टो और टियागो… जानिए कौन-कौन सी कार-बाइक हुई सस्ती, दिवाली से पहले मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा