पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। दंतेवाडा़ के दंगल में वोटों की गिनती जारी है. पहले और दूसरे चरण की काउंटिंग को चुकी है वहीं तीसरे चरण का रूझान सामने आया है. तीसरे चरण में बीजेपी को 2240 मत प्राप्त हुए हैं वही कांग्रेस को 3740 मत प्राप्त हए हैं. तीसरे चरण में कांग्रेस बीजेपी से 4278 मत से आगे है.
प्रथम चरण की मतगणना…
पहले चरण में कांग्रेस की देवती कर्मा को 3267 मत मिले हैं वहीं बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को 1511 वोट मिले हैं. कांग्रेस की देवती कर्मा बीजेपी से 1756 मतों से आगे है.
दूसरे चरण की मतगणना
दूसरे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को 2123 मत प्राप्त हुए हैं. वही कांग्रेस की देवती महेंद्र कर्मा को 3413 मत मिले हैं. कांग्रेस की देवती कर्मा 2847 मत से आगे हैं. दंतेवाडा उपचुनाव में काउंटिंग लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. जिनकी गणना 20 चक्रों में पूरी होगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 23 सितंबर को मतदान हुआ था उपचुनाव में 60.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां 4 लेयरो में सुरक्षा चक्र मतगणना स्थल पर अंदर से लेकर बाहर तक बनाया गया है. जिसमें 10 राजपत्रित अधिकारी के साथ सीआरपीएफ के 120 जवान , एसएफ के 250 जवान, जिला पुलिस बल के 100 जवान और 350 डीआरजी/एसटीएफ के जवान मौजूद हैं. किसी तरह के विजय जुलूस, उन्माद जैसी स्थिति से निपटने के लिए फोर्स तैयार है.