रायपुर. छत्तीसगढ़ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना सिंघोड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में 11 किलोग्राम गांजा, एक लग्जरी XUV कार (RJ 25 UB 0012), और चार मोबाइल फोन सहित कुल 7,10,500 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

पुलिस को 1 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की XUV कार में तीन व्यक्ति ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर ANTF और थाना सिंघोड़ा पुलिस ने NH-53 पर सिल्की ढाबा के पास ग्राम गनियारीपाली में नाकाबंदी की. कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए से मेल खाती एक XUV कार (RJ 25 UB 0012) दिखाई दी, जिसमें तीन लोग सवार थे.

पुलिस ने वाहन रोककर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपने नाम दीपक शर्मा (39 वर्ष), सुरेंद्र कुमार (34 वर्ष), और महावीर सेन (35 वर्ष), सभी बारा, राजस्थान के निवासी, बताए. शुरू में गोलमोल जवाब देने के बाद कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि कार की डिक्की में एक प्लास्टिक की बोरी में 11 किलोग्राम गांजा रखा है. उन्होंने बताया कि यह गांजा ओडिशा के फुलवानी से राजस्थान के बारा ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1,80,000 रुपये कीमत का 11 किलोग्राम गांजा, 5,00,000 रुपये की XUV कार, और 30,500 रुपये कीमत के चार मोबाइल फोन जब्त किए. आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में NDPS एक्ट की धारा 20(ब) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.