The Family Man 3: प्राइम वीडियो पर कब स्ट्रीम होगी मनोज बाजपेयी की सीरीज, जानें रिलीज डेट

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन को बहुत पसंद किया गया है

इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और अब तीसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

द फैमिली मैन 3 प्राइम वीडियो पर अक्टूबर के आखिरी वीक या नवंबर के पहले वीक में रिलीज हो सकती है.

सीजन 3 में क्या होगा खास

राज और डीके की जोड़ी ने इसे अपने बैनर D2R फिल्म्स के तहत द फैमिली मैन 3 को बनाया है. राज एंड डीके फिर से जादू क्रिएट करने वाले हैं.

मनोज बाजपेयी का सामना इस बार एक नहीं बल्कि दो दुश्मनों से होने वाला है. इस बार जयदीप अहलावत और निमरत कौर दो दुश्मन श्रीकांत तिवारी के सामने होंगे

शो में कहानी देश की सीमाओं के भीतर और बाहर दोनों ओर से आ रहे खतरों के बीच श्रीकांत के संघर्ष को दिखाएगी.