रायपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. अपने प्रवास के दौरान गहलोत ने अभनपुर ब्लॉक के ग्राम वनचरौदा स्थित गौठान का निरीक्षण किया. इसके बाद गोबरा नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत के वनचरौदा पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री शिव डहरिया, विधायक धनेंद्र साहू और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रमोद शर्मा ने उनका छत्तीसगढ़ की पहचान खुमड़ी पहनाकर स्वागत किया. गहलोत के साथ राजस्थान के दो गौपालक और कृषि मंत्री आए हुए हैं.