CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सुबह 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. जहां वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. बस्तर में बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों को लेकर जानकारी दे सकते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा जापान और दक्षिण कोरिया दौरे में निवेशकों से मिले प्रस्ताव पर चर्चा कर सकते हैं.

बीजेपी महिला मोर्चा का कांग्रेस भवन घेराव आज
भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय का घेराव करेंगी. कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के लिए अपशब्दों के प्रयोग करने के खिलाफ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसकी शुरुआत बीटीआई मैदान में आमसभा के साथ होगी.
कांग्रेस में कल आंदोलन रणनीति पर मंथन
कांग्रेस मतदाता सूची में धांधली और चुनाव प्रणाली में गड़बड़ियों को लेकर आंदोलन की रणनीति तय करेगी. 3 सितंबर को राजीव भवन में दो बैठकों में जिला कांग्रेस अध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी के साथ रायशुमारी होगी. इसमें “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान, अब तक हुए आंदोलनों की समीक्षा और आगे की रैलियों की रूपरेखा पर फैसला लिया जाएगा. राजधानी रायपुर समेत जिलों में बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी है.
मंत्री लखनलाल करेंगे विभागीय कार्यों की समीक्षा
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी. मंत्री देवांगन आज उद्योग विभाग की समीक्षा करेंगे. सुबह 11 बजे से मंत्रालय में उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. निवेशकों से मिल रहे प्रस्ताव को लेकर चर्चा हो सकती है.
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की बैठक आज
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक आज दोपहर 1 बजे राजधानी के मैग्नेटो मॉल के पीछे आहूत की गई है. इस बैठक में प्रदेश भर के बस संचालक शामिल होंगे और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे. बस संचालकों की यह बैठक ऐसे समय में आहूत की जा रही है, जब परिवहन विभाग में नए मंत्री के रूप में केदार कश्यप ने दायित्व संभाला है, लिहाजा बस संचालकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. उक्त जानकारी महासंघ के अध्यक्ष सै. अनवर अली ने दी.
अभा वन खेलकूद आज चयन स्पर्धा
उत्तराखंड में आगामी 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर होगा. खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने छत्तीसगढ़ वन विभाग ने भी तैयारी तेज कर दी है. खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आज और कल कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रतियोगिता में शामिल करने उत्तराखंड भेजा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें