Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में अब सिर्फ 6 दिनों का वक्त बचा है. इससे पहले ही दो स्टार खिलाड़ियों ने संन्यास लेने का ऐलान किया है. हालांकि ये दोनों ही एशिया कप में नजर नहीं आने वाले थे.
Asia Cup 2025 : इन दिनों सबकी नजर एशिया कप 2025 पर है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस मिनी विश्व कप की तैयारियां जोरों पर हैं. 9 सितंबर से यूएई में टूर्नामेंट आगाज होगा और इसी महीने की 28 तारीख को फाइनल खेला जाएगा. एशिया कप 2025 के आगाज से ठीक 6 दिन पहले 2 स्टार क्रिकेटर्स ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. हालांकि ये दोनों ही एशिया कप में नजर नहीं आते. पहला नाम मिचेल स्टार्क का है, जिनकी टीम एशिया कप नहीं खेलती. वहीं दूसरा नाम पाकिस्तान के आसिफ अली का है, जो टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. एशिया कप के स्क्वाड में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी.
स्टार्क ने जहां अपने टी20 करियर का आखिरी मैच भारत के खिलाफ 2024 में खेला था तो वहं आसिफ अली ने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशल मुकाबला खेला. स्टार्क जहां एक तेज गेंदबाज रहे तो वहीं आसिफ की पहचान एक आक्रामक बैटर के तौर पर रही. संन्यास लेने का मतलब ये है कि अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में इन दोनों दिग्गजों का जलवा नहीं दिखेगा.
आसिफ अली का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा?
आसिफ अली का करियर उतना बड़ा नहीं रहा, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. 2018 में डेब्यू किया और 2023 तक टीम का हिस्सा रहे. 2 साल से बाहर चल रहे थे और अब संन्यास ले लिया. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 मैच खेले थे. 21 वनडे में कुल 383 रन बनाए, जिनमें 3 फिफ्टी थीं. वहीं टी20 करियर में कुल 577 रन किए. उनके बैट से एक भी फिफ्टी नहीं आई.
मिचेल स्टार्क का टी20 करियर कैसा रहा?
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के स्टार बॉलर हैं. साल 2012 से 2024 तक इस दिग्गज ने कुल 65 मुकाबले खेले और 79 विकेट लिए. वो अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट पर फोकस करेंगे. उनका पूरा फोकस 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर है.