Nitish cabinet meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार सुबह 10:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि यह बैठक बेहद अहम साबित हो सकती है, क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार लगातार बड़े ऐलान कर रही है।
लगातार बांटी जा रही सौगातें
पिछले सप्ताह नीतीश सरकार ने दो बार कैबिनेट की बैठक की थी। मंगलवार और शुक्रवार को हुई बैठकों में मुख्यमंत्री ने बिहार को कई तोहफे दिए। खासतौर से शुक्रवार को हुई बैठक में महिलाओं के लिए “महिला रोजगार योजना” की शुरुआत की गई, जिसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना को लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
रोजगार और निवेश पर फोकस
26 अगस्त को हुई बैठक में सीएम नीतीश ने रोजगार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े फैसले किए। 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले उद्योगपतियों को 25 एकड़ मुफ्त जमीन देने और 100 करोड़ का निवेश कर 1000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले निवेशकों को 10 एकड़ मुफ्त जमीन देने की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही पटना और गया से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया।
डेढ़ दर्जन से ज्यादा बड़े फैसले
बीते दो महीनों में नीतीश सरकार ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा बड़े फैसले लिए हैं। इनमें 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करना, रसोइया, किसान सलाहकार और फिजिकल टीचर का मानदेय बढ़ाना, जेपी सेनानी पेंशन में इजाफा, कलाकार पेंशन योजना की शुरुआत, युवा आयोग का गठन, औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष रोजगार पैकेज जैसे कदम शामिल हैं।
चुनावी साल में बढ़ा राजनीतिक तापमान
लगातार हो रहे इन ऐलानों से साफ है कि नीतीश सरकार चुनावी साल में हर वर्ग को साधने की रणनीति पर काम कर रही है। महिलाओं, युवाओं और किसानों को लेकर हो रहे फैसले आने वाले विधानसभा चुनाव में खास असर डाल सकते हैं। अब सबकी निगाहें आज की कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कौन-सी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में मौसम की दोहरी मार, उमस भरी गर्मी से बेहाल हुए लोग, जानें कब बरसेंगे बादल?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें