Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। सीएम योगी और उनके सारे मंत्रियों की मौजूदगी में सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक शुरू होगी। इस बार की कैबिनेट बैठक काफी अहम होने वाली है। प्रदेश सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।
नई निर्यात नीति को मिलेगी मंजूरी
बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक (Yogi Cabinet Meeting) में संभल की न्यायिक रिपोर्ट रखी जाएगी। योगी कैबिनेट न्यायिक रिपोर्ट पर लंबी चर्चा करेगी। न्यायिक रिपोर्ट के आधार पर संभल में बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है। साथ ही कैबिनेट मीटिंग में पैतृक सम्पत्ति का बंटवारे के लिए रजिस्ट्री अब पांच हजार रुपये के शुल्क पर किए जाने संबंधी प्रस्ताव और प्रदेश की नई निर्यात नीति को मंजूरी दिलाई जाएगी।
READ MORE: मेडिकल कॉलेज आरक्षण विवाद: हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, सरकार ने सिंगल बेंच के फैसले को दी थी चुनौती
नई निर्यात नीति में यूपी के निर्यातकों और कारोबारियों के लिए टैरिफ वार को देखते हुए खास रियायतों का प्रावधान होगा। उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत विभिन्न कंपनियों को लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही कैबिनेट बैठक में नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी। जिसके लखनऊ-कानपुर के लिए सौ-सौ ई-बसें खरीदी जाएंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें