पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के महाराजपुर स्थित आंगन तिराहा में भगवान गणेश पंडाल के सामने जमीन से दूध जैसी तरल पदार्थ की धारा निकलने लगी। गणेश पंडाल के सामे दूध की धारा फूटने की खभर आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई।
प्रसाद समझकर बर्तन में भरकर ले जाने लगे
लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी। लोग नारियल फूल चढ़ाने लगे। कई लोग इसे प्रसाद समझकर बर्तन में भरकर ले जाने लगे। भीड़ की खबर के बाद मौके पर पुलिस और नगर पालिका की टीम पहुंची। मौके पर पुलिस पहुंची और नगर पालिका की टीम को जांच पड़ताल में जुट गई है।
जांच के बाद वास्तविकता का चलेगा पता
बता दें कि लोग भगवान गणेश का चमत्कार समझ कर तरल सफेद पदार्थ को दूध समझ रहे है। तरल पदार्थ दिखने में हू-बहू दूध जैसा दिख रहा है। फिलहाल महराजपुर पुलिस ने मोर्चा को संभाला है। पालिका प्रशासन का कहना है कि यह सीवर लाइन का केमिकल भी हो सकता है, जो सीवर लाइन से बाहर निकल रहा है। सीवर लाइन कर्मचारी ने बताया की अभी हम भी कुछ नहीं कह सकते जांच के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें