Italy PM Giorgia Meloni Obscene Images In Porn Site: इटली की पीएम और पीएम मोदी की फ्रेंड जॉर्जिया मेलोनी (PM Modi friend Giorgia Meloni) की अश्लील फोटो पोर्न वेबसाइट पर अपलोड की गई। देखते ही देखते जॉर्जिया मेलोनी की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। मेलोनी ही नहीं, उनकी बहन एरियाना समेत इटली की कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड हुई हैं, जिन्हें आपत्तिजनक और लैंगिक भेदभाव से भरा कैप्शन भी दिया गया है। जॉर्जिया मेलोनी की ये डीपफेक फोटो (Giorgia Meloni Deepfake photo) ‘फीका नाम की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।

हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोर्न वेबसाइट फीका को बंद कर दिया है। यह साइट महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पोस्ट करती थी और 20 साल से एक्टिव थी। इसमें 7 लाख सब्सक्राइबर थे और कोई भी यूजर पोर्न सामग्री अपलोड कर सकता था।

इस साइट पर मेलोनी, विपक्षी नेता एली श्लीन, EU सांसद अलैस्सांद्रा मोरेत्ती और इन्फ्लुएंसर कीआरा फेरग्नानी जैसी जानी-मानी महिलाओं की फर्जी डीपफेक तस्वीरें डाली गई थीं। इन्हें ‘VIP सेक्शन’ में रखकर लोगों का ध्यान खींचा जाता था।

पहली बार सांसद मोरेत्ती ने साइट के खिलाफ मुकदमा किया, जिसके बाद #MeToo जैसे कैंपेन शुरू हुए। 1.7 लाख लोगों ने इसे बंद कराने के लिए याचिका पर साइन किए। भारी विरोध और पुलिस की सख्ती के बाद आखिरकार इसके मालिक ने वेबसाइट बंद कर दी। पीएम मेलोनी ने इसे ‘शर्मनाक’ बताया और कहा कि 2025 में भी महिलाओं की गरिमा को चोट पहुंचाने वाली हरकतें अस्वीकार्य हैं। इससे पहले ‘मिया मोग्लिए’ नाम का एक फेसबुक पेज भी विवादों में आया था, जिसमें लोग अपनी पत्नियों या गर्लफ्रेंड की आपत्तिजनक तस्वीरें डालते थे। विरोध के बाद मेटा ने पेज हटा दिया था।

जो भी हुआ, मुझे उससे नफरत हो रही है- मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, उससे मुझे बहुत ज्यादा नफरत हो रही है। मैं उन सभी महिलाओं के प्रति समर्थन जताना चाहती हूं, जिनका अपमान और शोषण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि आज 2025 में भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो गुमनामी और एक कीबोर्ड के पीछे छिपें हैं, जिन्हें लगता है कि किसी महिला की इज्जत और गरिमा को कुचलना और उन्हें सेक्सिस्ट और अश्लील बातें कहकर उनका अपमान कर सामान्य बात है।

महिलाओं की शिकायत के बाद भी बिना रोक-टोक के चल रही थी वेबसाइट

इस वेबसाइट का नाम इतालवी भाषा में एक अश्लील स्लैंग पर आधारित है, जिसकी काफी महिलाओं ने शिकायत की। हालांकि बावजूद इसके यह वेबसाइट लंबे समय से बिना रोक-टोक के चल रही थी। वेबसाइट पर पोस्ट की गई तस्वीरों को महिलाओं की अनुमति के बिना छेड़छाड़ कर उन्हें बदला गया, उनके शरीर के हिस्सों पर जूम करके दिखाया गया और महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में यौन क्रिया करते हुए दिखाया गया। इसके अलावा, महिलाओं की तस्वीरों के साथ काफी अश्लील टिप्पणियां भी जोड़ी गईं। वेबसाइट पर हाई-प्रोफाइल महिलाओं की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को वीआईपी सेक्शन में रखा गया था।

किसने अपलोड की हैं ये तस्वीरें?

बता दें कि तस्वीरें रैलियों, इंटरव्यू और छुट्टियां मनाने के दौरान की हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फिका’ पर अपलोड हुई हैं, जिसके 700000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। हालांकि वेबसाइट पर आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री मेलोनी, उनकी बहन और अन्य महिलाओं की तस्वीरें उनके पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट से चुराकर छेड़छाड़ करके और एडिट करके वेबसाइट के VIP सेक्शन के तहत अपलोड करके वायरल की गई हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m