रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के बरेला नगर पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कार चालक ने सड़क किनारे बैठे एक बछड़े के ऊपर से कार चढ़ा दी, इसके बाद भी मन नहीं भरा तो रिवर्स लेकर दोबारा उसके ऊपर से गाड़ी चला दी. इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आक्रोशित गौसेवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय, उप मुख्यमंत्री शर्मा और वित्त मंत्री चौधरी के साथ हुए दिल्ली रवाना, जानिए क्या है कार्यक्रम…

घटना जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेला नगर पंचायत के आवासपारा की है, जहां एक सितंबर को सुबह करीब 11 बजे की है. जब कार क्रमांक CG-10 BX-5577 के चालक नवीन कारड़ा ने जानबूझकर बछड़े को कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद लोगों ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि इसे केवल ‘दुर्घटना’ कहना उचित नहीं है. यह साफ-साफ क्रूरता है.

मामले में भारतीय गौ क्रांति मंच अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर ने जरहागांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस के धारा 281, 325 तहत केस दर्ज कर आरोपी कार चालक नवीन कारडा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ घटना में प्रयुक्त कार को भी विधिवत जब्त कर लिया गया है.

घटना पर आज होगी गौसेवकों की बड़ी बैठक

घटना को लेकर गौसेवकों के साथ-साथ आम लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. गौसेवा संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस पर मामले में कार चालक के खिलाफ हल्की कानूनी धाराएं लगाने का आरोप लगाया है. गौसेवकों ने मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय स्तर पर आज एक बड़ी बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है.