लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित विकल्प खंड दो में निर्माणाधीन मकान में काम कर रही महिला मजदूर नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

काम करते वक्त मजदूर का पैर फिसला

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि महिला का पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गई। चिनहट क्षेत्र के 2/12 विकल्प खंड दो में रहने वाले लक्ष्मी शाहू का मकान है। लक्ष्मी शाहू ने मकान बनाने का ठेका ठेकेदार हिमांशु त्रिपाठी नाम के ठेकेदार को दिया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार हिमांशु त्रिपाठी का मजदूर भागवत प्रसाद द्वारा सोमवार सुबह चिनहट तिराहे के पास स्थित लेबर अड्डा से काम करने के लिए एक महिला मजदूर को लाया था। निर्माणाधीन मकान में काम करते समय महिला का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई।

READ MORE: योगी कैबिनेट की बैठक आज: संभल की न्यायिक रिपोर्ट पर होगी चर्चा, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक घायल महिला मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला मजदूर की पहचान आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र स्थित लोहरा ठाकुरपुर व हाल पता चिनहट कस्बा निवासी 40 वर्षीय रिंकी निषाद के रूप में हुई।