राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कारोबारी के घर दबिश दी है। आईटी की टीम छह से ज्यादा ठिकानों पर सर्चिंग में जुटी है। इंदौर और मुंबई में भी छापे की सूचना है। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
राजधानी भोपाल में मेडिकल कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है। आईटी टीम ने भोपाल के लालघाटी में पंचवटी पार्क, रचना नगर अयोध्या बायपास पर अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। गौतम नगर स्थित ऑफिस में भी रेड मारी है। 6 से ज्यादा ठिकानों पर सुबह से ही सर्चिंग जारी है। वहीं बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है।
ये भी पढ़ें: कलेक्टर-विधायक विवाद मामला: चौथे दिन थाने पहुंचे शिकायती आवेदन, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
साइंस हाउस और उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर सर्चिंग की गई। छापे के दौरान भारी मात्रा में टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त किए गए, जिसकी जांच की जा रही है। इंदौर और मुंबई में भी छापे की सूचना है। राजेश गुप्ता मेडिकल सर्जिकल आइटम बनाते हैं। वे विदेश में मेडिकल सर्जिकल इक्विपमेंट बनाने की फैक्ट्री चलाते है।
ये भी पढ़ें: राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान कम होने का दिखा असर: पिछले साल से 17 हजार कम यात्री पहुंचे, ये रही वजह
राजेश गुप्ता की युगांडा में फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि गौतम नगर में साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड का मेन ऑफिस है। कंपनी देशभर में मेडिकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई करती है और डायग्नोस्टिक सर्विस भी देती है। इसके साथ ही पैथालॉजी लैब और निजी अस्पताल की भी सेवाएं भी उपलब्ध कराती हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें