Vande Bharat Express: देश की सबसे आधुनिक और हाई-टेक ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई। सोमवार शाम जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर भागलपुर जिले के पंजवारा क्रॉसिंग के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया।
यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन शाम 5:15 बजे बाराहाट-मंदारहिल रेलखंड से गुजर रही थी। पथराव इतना तेज था कि सी-4 कोच की दो खिड़कियों के शीशे पूरी तरह टूट गए और एक इमरजेंसी विंडो का ग्लास चकनाचूर हो गया।
यात्रियों में फैली दहशत
गनीमत रही कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हालांकि, ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी और दहशत का माहौल जरूर बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
दो महीने में पांचवीं घटना
सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले दो महीनों में यह पांचवीं बार हुआ है जब वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। हर बार जांच का भरोसा दिया जाता है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई का नतीजा सामने नहीं आया है।
सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान
आरपीएफ मालदा के एएससी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया और सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए हैं। फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरूकता अभियान भी रहा बेअसर
रेलवे और आरपीएफ लगातार गांवों और स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि लोग समझें कि ट्रेन पर पथराव करना यात्रियों की जान के लिए खतरा है और रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाता है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News: PM मोदी ने सुबह-सुबह बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, चुनाव से पहले खेला ये बड़ा दांव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें